LATEST NEWS

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय: प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी, 803 सीटों पर 25 विषयों में होंगे नामांकन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट की अधिसूचना जारी हो गई है। 803 सीटों पर 25 विषयों में नामांकन के लिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करें।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय: प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी, 803 सीटों पर 25 विषयों में होंगे नामांकन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय - फोटो : FREEPIK

Patliputra university: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) ने प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट की अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि यह परीक्षा 25 विषयों में 803 सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।

परीक्षा की तिथि और शुल्क

परीक्षा तिथि: 23 मार्च 2025

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग: ₹1500

आरक्षित वर्ग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए: ₹1000

विलंब शुल्क: ₹500

विषय और सीटें

इस प्री पीएचडी टेस्ट के तहत कुल 803 सीटों पर नामांकन होंगे। प्रमुख विषयों में सीटें इस प्रकार हैं:

राजनीति विज्ञान: 74 सीटें

हिंदी: 70 सीटें

रसायनशास्त्र: 66 सीटें

अर्थशास्त्र: 57 सीटें

मनोविज्ञान: 57 सीटें

बॉटनी: 56 सीटें

दर्शनशास्त्र: 48 सीटें

इतिहास: 48 सीटें

भौतिकी: 38 सीटें

कॉमर्स: 25 सीटें

जूलोजी: 24 सीटें

अन्य विषयों में भी सीटें उपलब्ध हैं जैसे गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, समाजशास्त्र आदि।

ओएमआर शीट से होगी दो पेपर की परीक्षा

परीक्षा का आयोजन नेट (NET) की तर्ज पर किया जाएगा। इसमें दो पेपर होंगे, जिनमें से पहला पेपर सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से संबंधित होगा। दूसरा पेपर पीजी स्तर के प्रश्नों पर आधारित होगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और पीजी के अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय 

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की इस अधिसूचना से पीएचडी करने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है। 803 सीटों पर विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय इस टेस्ट के जरिए छात्रों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

Editor's Picks