LATEST NEWS

Holi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देख लीजिए लिस्ट

Holi Special Train: होली के अवसर पर विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। रेलवे ने कौन सी विशेष ट्रेन चलाई है, यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

Holi Special Train
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! - फोटो : social Media

Holi Special Train: बिहार में पर्व-त्योहार के अवसर पर अन्य राज्यों से आना और पुनः लौटना एक कठिन कार्य है।होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे दानापुर से जबलपुर, गया से आनंद विहार, दानापुर-रानीकमलापति, दानापुर-कोटा और पटना से जालना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें:

रानीकमलापति - दानापुर - रानीकमलापति

गाड़ी संख्या: 01661 और 01662

12 एवं 15 मार्च (रानीकमलापति से)

13 एवं 16 मार्च (दानापुर से)

कोटा - दानापुर - कोटा

गाड़ी संख्या: 09817 और 09818

8 एवं 15 मार्च (कोटा से)

9 एवं 16 मार्च (दानापुर से)

गया - आनंद विहार

गाड़ी संख्या: 03697 और 03698

यह ट्रेन हर रविवार को चलेगी, लेकिन विशेष रूप से यह ट्रेन 6 से 31 मार्च तक चलाई जाएगी।

जालना - पटना

गाड़ी संख्या: 07611-07612

यह ट्रेन विशेष रूप से 6, 10 और 15 मार्च को चलेगी।

जबलपुर - दानापुर

गाड़ी संख्या: 01705-01706

यह ट्रेन विशेष रूप से 11 एवं 12 मार्च को चलेगी।

यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।

इन ट्रेनों का संचालन होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है, ताकि वे अपने घरों तक आसानी से पहुँच सकें।

Editor's Picks