Patna Airport: छठ पूजा के पहले पटना एयरपोर्ट देने वाला है सौगात! जल्द खुलने जा रहे है फूड वेंचर्स और रिटेल शॉप्स

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर जल्द ही 40 ब्रांडेड फूड वेंचर्स और रिटेल शॉप्स खुलेंगे। यात्रियों को स्नैक्स, कॉफी और शॉपिंग का अनुभव मिलेगा। मल्टी लेवल कार पार्किंग पर मिनी मॉल भी बनेगा

Patna Airport
पटना एयरपोर्ट को लेकर बड़ी अपडेट!- फोटो : social media

Patna Airport:  पटना एयरपोर्ट पर जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के फूड वेंचर्स और रिटेल शॉप्स खुलने जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया कि यह पहल देश के अन्य महानगरों की तरह पटना में भी यात्रियों को बेहतर सुविधा और अनुभव देने के लिए की जा रही है। यात्री अब यहां स्नैक्स, कॉफी का आनंद लेने के साथ-साथ ब्रांडेड कपड़े, जूते, घड़ियां और एक्सेसरीज़ की खरीदारी कर सकेंगे।

40 नई दुकानें होंगी शुरू

एयरपोर्ट पर कुल 40 नई दुकानें बनाई जाएंगी। इनमें 17 रिटेल शॉप्स और 23 फूड वेंचर्स शामिल होंगे।17 रिटेल शॉप्स 1145 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेंगी।23 फूड एंड बेवरेज वेंचर्स 1200 वर्ग मीटर क्षेत्र में खुलेंगे।फूड वेंचर्स में बरिस्ता, सबवे, स्टारबक्स और हरिलाल जैसे ब्रांड यात्रियों को अपनी सेवाएं देंगे। रिटेल शॉप्स में फुटवियर, गारमेंट्स और ब्रांडेड एक्सेसरीज़ कंपनियां मौजूद होंगी।

मिनी मॉल का अनुभव

नई दुकानों का लोकेशन तीन जगहों पर होगा — एराइवल एरिया, डिपार्चर एरिया और मल्टी लेवल कार पार्किंग (MLCP) एरिया। खास बात यह है कि MLCP के ऊपर दो फ्लोर को मिनी मॉल का रूप दिया जाएगा। इसमें हवाई यात्री ही नहीं, बल्कि आम लोग भी खरीदारी कर सकेंगे।

एग्जिक्यूटिव लाउंज की सुविधा

एयरपोर्ट पर दो एग्जिक्यूटिव लाउंज भी बनाए जाएंगे। यहां यात्रियों को आरामदायक बैठने की जगह, वाई-फाई, भोजन और प्रीमियम सेवाएं मिलेंगी। इससे पटना एयरपोर्ट केवल एक एविएशन हब नहीं रहेगा, बल्कि यात्रियों को आधुनिक अनुभव देने वाला फुल-फ्लेज्ड एयरोमॉल बनेगा।

छठ पूजा से पहले लॉन्च

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि ये सभी सुविधाएं छठ पूजा 2025 से पहले शुरू कर दी जाएंगी। त्योहार के समय यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए इसे उसी से पहले लॉन्च करने की तैयारी है। यह कदम न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि बिहार के पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।