Patna airport: पटना एयरपोर्ट के पास डीजे और लेजर लाइट के इस्तेमाल पर लगी रोक! करते हुए पकड़े गए तो जाएगी जेल
पटना एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट और डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है. जानें क्यों नए नियम बनाए गए हैं और क्या है शादी समारोह में अनुमति लेने की प्रक्रिया.

Patna airport: पटना एयरपोर्ट के आस-पास अब लेजर लाइट चलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया जब इंडिगो की पुणे-पटना फ्लाइट पर लेजर लाइट चमकी, जिससे विमान की लैंडिंग में बाधा उत्पन्न हुई.लेजर लाइट सीधे पायलट की आंखों तक पहुंच सकती है और इससे विमान के संतुलन पर असर पड़ सकता है. यही कारण है कि पटना पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.
थानों को निर्देश: एयरपोर्ट के पास क्षेत्र होंगे अति-संवेदनशील
पटना के फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग और सचिवालय थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन इलाकों में हवाई अड्डा निकट है, इसलिए यहां किसी भी तरह की तेज रोशनी, लेजर शो, या शादी समारोह में प्रयोग की जाने वाली लाइट्स पर नजर रखी जाएगी.पुलिस को साफ निर्देश हैं कि अगर किसी ने लेजर लाइट, डिस्को लाइट या डीजे सिस्टम बिना अनुमति के चलाया, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भी हो सकती है.
शादी समारोह में अब डीजे बजाना आसान नहीं
पटना में अब शादी, पार्टी या किसी भी समारोह में डीजे बजाने के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी. साथ ही, बैंड-बाजा, डीजे और कैटरिंग वालों से भी बंधपत्र (अंडरटेकिंग) लिया जा रहा है. इस बंधपत्र में यह शर्त शामिल होती है कि रात 10 बजे के बाद कोई भी डीजे नहीं बजेगा.किसी भी प्रकार की लेजर या डिस्को लाइट का प्रयोग नहीं किया जाएगा.अनुमति के बिना डीजे बजाना प्रतिबंधित होगा.पटना पुलिस ने पहले ही फुलवारीशरीफ क्षेत्र से डिस्को लाइट जब्त की है, जिससे साफ होता है कि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.
उड़ान सुरक्षा और नागरिक ज़िम्मेदारी
विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ बेहद संवेदनशील क्रिया होती है. अगर उस समय पायलट को कोई तेज़ रोशनी या लेजर बीम दिख जाए, तो इससे उनकी नजर पर असर पड़ सकता है. ये केवल तकनीकी गलती नहीं, बल्कि मानव जीवन को जोखिम में डालने वाला अपराध है.यह निर्णय केवल कानूनी रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से भी आवश्यक है. नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए.