Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, मौके पर मचा हड़कंप
Bihar News:

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। पटना एयरपोर्ट के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मार गई। यह गाड़ी अपने परिवार को लेने एयरपोर्ट आई थी। जानकारी के अनुसार, गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी गई, लेकिन गनीमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे में गाड़ी चालक की जान बाल-बाल बची, और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाई।
डिवाइडर से टकराई कार
वहीं पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी की गति अधिक होने के कारण नियंत्रण खो गया और डिवाइडर पर चढ़कर गाड़ी पलटी। हादसे में कोई बड़ा मानविय क्षति नहीं हुई, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पटना एयरपोर्ट के आसपास का ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन फिलहाल हालात सामान्य हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट