Bihar airport news:अब पटना से उड़ान भरना हुआ आसान, दिन हो या रात, सौ जहाज तैयार

Bihar airport news: बिहार की राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब और व्यस्त होने जा रहा है। जल्द ही यहां से प्रतिदिन 100 विमानों का परिचालन शुरू होगा।

Bihar airport news:अब पटना से उड़ान भरना हुआ आसान, दिन हो या
दिन हो या रात, सौ जहाज तैयार- फोटो : social Media

Bihar airport news: बिहार की राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब और व्यस्त होने जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी विमान कंपनियों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे पटना से अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ाएँ। दावा है कि जल्द ही यहां से प्रतिदिन 100 विमानों का परिचालन शुरू होगा।

सूत्रों के अनुसार, फिलहाल पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 80 विमानों की आवाजाही होती है। इनमें सर्वाधिक 26 विमान दिल्ली रूट पर हैं। इसके अलावा बेंगलुरु के लिए 10, जबकि मुंबई और हैदराबाद के लिए 8-8 उड़ानें संचालित होती हैं। इसके बावजूद यात्रियों का दबाव खासतौर पर दिल्ली मार्ग पर सबसे अधिक है। वजह यह है कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली होकर कनेक्टिंग फ्लाइट से विदेश जाते हैं।

नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण से एयरपोर्ट की सूरत और सुविधाओं में बड़ा बदलाव आया है। 1200 करोड़ की लागत से तैयार इस आधुनिक टर्मिनल में यात्रियों की सहूलियत के साथ-साथ विमानों की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। अब यहां एक साथ 11 विमान खड़े किए जा सकते हैं। यही कारण है कि प्रबंधन ने विमान कंपनियों को उड़ान संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

प्रबंधन का कहना है कि पटना एयरपोर्ट अब 24 घंटे विमानों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी तक रात 11 बजे तक ही फ्लाइट संचालित होती हैं, उसके बाद सुबह छह बजे तक एयरपोर्ट पर सन्नाटा छा जाता है। लेकिन नई टर्मिनल सुविधाओं के साथ नाइट ऑपरेशन भी संभव हो गया है। ऐसे में विमान कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वे देर रात और भोर में भी उड़ानें शुरू करें।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि उड़ानों की संख्या बढ़ती है तो यात्रियों को किराये में भी राहत मिलेगी। दरअसल, जैसे-जैसे सीटें रिजर्व होती हैं, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाता है। लेकिन अधिक उड़ानों से सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और किराये में स्वाभाविक रूप से गिरावट आएगी।

वर्तमान में मध्य प्रदेश समेत कई बड़े शहरों के लिए पटना से कोई सीधी उड़ान नहीं है। प्रबंधन ने कंपनियों से इन रूटों पर भी विमान परिचालन की मांग की है। यदि यह पहल जमीन पर उतरती है तो न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।