Patna airport: पटना एयरपोर्ट से फर्जी आईडी के साथ संदिग्ध युवक डिटेन! गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल पर दिखाता था एयरपोर्ट, खुद को बताता था फील्ड ऑफिसर
Patna airport: पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी कार्ड के साथ संदिग्ध युवक शिवम कुमार डिटेन। पुलिस ने एयरपोर्ट थाने को सौंपा, केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं।

Patna airport: पटना एयरपोर्ट परिसर में शनिवार (27 सितंबर 2025) को पुलिस ने एक संदिग्ध युवक शिवम कुमार उर्फ शिवम शर्मा को डिटेन किया।वह वैशाली जिले के सराय का रहने वाला है।एयरपोर्ट पर खुद को फील्ड ऑफिसर बताता था।जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करके एयरपोर्ट परिसर दिखा रहा था।
फर्जी आईडी कार्ड बरामद
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने युवक के पास से दो फर्जी पहचान पत्र बरामद किए। इसमें से एक मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) का फर्जी पहचान पत्र था। दूसरा इंडियन मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर के नाम से जारी एक फर्जी आईडी कार्ड था। इन दस्तावेज़ों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
पुलिस और एजेंसियों की जांच
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने युवक को पकड़कर एयरपोर्ट थाने को सौंपा दिया। पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों (IB और NIA) को भी दी गई है।
सुरक्षा पर गंभीर सवाल
पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।संदिग्ध के पास से फर्जी सरकारी और आतंकी संगठन से जुड़े आईडी कार्ड मिलना, बड़ी सुरक्षा चूक का संकेत है।इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि युवक का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से हो सकता है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट