Bhagalpur News: भागलपुर में जमीनी विवाद ने ली दो बेटों की जान, गांव में छाया सन्नाटा

Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया स्थित भवानीपुर गांव में गुरुवार रात जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो युवकों को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में तनाव और सन्नाटा पसरा है।

Bhagalpur News

भागलपुर ज़िला के भवानीपुर गांव की सड़कों पर शुक्रवार सुबह तक सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन गुरुवार रात की गोलियों की आवाज़ें अब भी लोगों के दिलों में गूंज रही हैं। एक मामूली जमीनी विवाद ने दो परिवारों को उजाड़ दिया और गांव को खौफ और मातम में डुबो दिया।

गुरुवार रात करीब 10 बजे भवानीपुर के काली स्थान मंदिर के पास सोनू उर्फ शुभम और करण पोद्दार के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई और देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू हो गई। दोनों युवकों को ताबड़तोड़ गोली मारी गई, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज़िंदगी ने साथ छोड़ दिया।

पुरानी रंजिश बनी खूनी वजह, कार सवार युवकों की भी तलाश

जानकारी के मुताबिक शुभम और करण के बीच जमीन को लेकर महीनों से खींचतान चल रही थी। वारदात की रात मौके पर कुछ और युवक भी पहुंचे थे, जो कार से आए थे। शुरुआती जांच में यही संकेत मिल रहे हैं कि इन्हीं बाहरी युवकों की मौजूदगी में झगड़ा हिंसक रूप ले गया।

पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

मां-बेटियों की चीख से कांपा अस्पताल, गांव में भारी पुलिस तैनात

शुभम के घर में मातम का आलम ऐसा है कि दीवारें तक गवाह बन गई हैं। तीन बहनों के इकलौते भाई और हाल ही में पिता को खो चुके शुभम की लाश से लिपटी मां हेमलता देवी की चीख सुनकर मायागंज अस्पताल का स्टाफ भी भावुक हो गया। दूसरी ओर करण पोद्दार के घर में भी कोहराम मचा है।

गांव में तनाव को देखते हुए रंगरा थाना, गोपालपुर और अन्य थानों की पुलिस को बुलाया गया है। एसपी के निर्देश पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में लोग डरे-सहमे हैं, दरवाज़े बंद हैं और लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं।

पुलिस ने दर्ज किया केस, कई संदिग्धों पर निगरानी

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस छानबीन में जुटी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।