Bank Closed: अप्रैल में 2025 में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद, छुट्टी का लिस्ट देखकर बनाएं अपना प्लान...

Bank Closed: अप्रैल 2025 में बैंक कितने दिनों के लिए बंद रहेंगे आइए बैंक कब कब और कितने दिनों तक बंद रहेंगे इसका लिस्ट देखते हैं....

Bank Closed
Bank Closed- फोटो : social media

Bank Closed: नया वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है। इस महीने बैंकों में अन्य छुट्टियां पड़ेंगी। ऐसे में आपको बैंक से जुड़े सभी काम का निपटारा उसके पहले ही करना होगा। वहीं छुट्टियों के हिसाब से आप कही घुमने का भी प्लान बना सकते हैं। आरबीआई द्वारा अवकाश सूची जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि अप्रैल में किस किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी।

बैंक रहेंगे बंद

बता दें कि, बैंक अवकाश राज्यवार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां की छुट्टियों की जानकारी जरूर लें। उदाहरण के लिए जहां देश के अधिकांश राज्यों में 1 अप्रैल को बैंक खुले रहे। वहीं मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सालाना अकाउंट क्लोजिंग के चलते बैंक बंद रहे।

NIHER

अप्रैल 2025 के बैंक अवकाशों की सूची:

1 अप्रैल (मंगलवार) – अकाउंट क्लोजिंग के चलते मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद।

Nsmch

 5 अप्रैल (शनिवार) – बाबू जगजीवन राम जयंती पर हैदराबाद में बैंक अवकाश।

 6 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)।

 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती, अधिकांश राज्यों में बैंक बंद।

 12 अप्रैल (शनिवार) – दूसरा शनिवार, बैंक अवकाश।

 13 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश।

14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक बंद।

 15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू, कुछ राज्यों में बैंक बंद।

16 अप्रैल (बुधवार) – बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद।

18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे, अधिकतर राज्यों में बैंक बंद।

20 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश।

21 अप्रैल (सोमवार) – अगरतला में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद।

26 अप्रैल (शनिवार) – चौथा शनिवार, बैंक अवकाश।

27 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश।

29 अप्रैल (मंगलवार) – शिमला में भगवान परशुराम जयंती, स्थानीय अवकाश।

30 अप्रैल (बुधवार) – बेंगलुरु में बसवा जयंती और अक्षय तृतीया, बैंक बंद।

बैंकिंग सेवाओं पर प्रभाव

बैंक अवकाश के दौरान चेक क्लीयरेंस, कैश ट्रांजैक्शन और फंड ट्रांसफर जैसी सेवाएं बाधित हो सकती हैं। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य करना हो जैसे लोन प्रक्रिया, कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस या डीडी इत्यादि तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए समय पर प्लानिंग करें, ताकि आपकी वित्तीय गतिविधियों में कोई बाधा न आए।