पटना एयरपोर्ट में होने जा रहा बड़ा बदलाव! यात्रियों को मिलेगी इस चीज से राहत, जानें क्या है वो जरूरी काम

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में दो प्रवेश और एक निकास द्वार होंगे। जानिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव और फोरलेन सड़क निर्माण की योजना।

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट- फोटो : social media

पटना के नए हवाई अड्डा टर्मिनल बिल्डिंग के चालू होने के साथ ही यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव की योजना बनाई गई है। इस नए टर्मिनल में दो प्रवेश और एक निकास द्वार होंगे, जिससे एयरपोर्ट के चारों ओर बेहतर ट्रैफिक नियंत्रण संभव हो सकेगा।

एयरपोर्ट चौक बंद होगा

बैठक में तय किया गया है कि पटना हवाई अड्डा चौक को बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि इसके चालू रहने से जाम की समस्या बनी रहेगी। इसके साथ ही हवाई अड्डे के पास स्थित गोलंबर को भी नहीं हटाया जाएगा, जो ट्रैफिक को नियंत्रित करने में सहायक होगा।

NIHER

नेहरू पथ के तर्ज पर डबल यू-टर्न की योजना

पीर अली खान मार्ग से जुड़ने वाले आईएएस भवन और एयरपोर्ट के वर्तमान प्रवेश द्वार के समीप नेहरू पथ की तर्ज पर एक डबल यू-टर्न बनाया जाएगा। इस यू-टर्न के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत फुटपाथ को तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Nsmch

फोरलेन सड़क निर्माण योजना

इसके अलावा, बिहार पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) से लेकर पीर अली खान मार्ग तक फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। यह सड़क सीधे डबल यू-टर्न से जुड़ी होगी। पथ निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

फोरलेन सड़क बनने के बाद यातायात व्यवस्था

फोरलेन सड़क बनने के बाद नेहरू पथ से होकर आने वाले लोग शेखपुरा मोड़ से होते हुए सीधे पीर अली खान मार्ग से चितकोहरा गोलंबर जा सकेंगे। शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले लोग आईएएस भवन के पास यू-टर्न लेकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसी तरह, चितकोहरा गोलंबर से आने वाले लोग सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।इस नई व्यवस्था में, एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले लोग परिवहन कार्यालय मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही, आईएएस भवन के पास भी यू-टर्न की सुविधा होगी जिससे चितकोहरा गोलंबर की तरफ आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।