Bihar News: पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भारी बवाल, सड़क हादसे में मृतक का शव रख परिजनों ने किया जाम, सरकार से की बड़ी मांग

Bihar News: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद आज सुबह से ही पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे (NH-30) पर मोजीपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के आक्रोशित परिजनों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है

 पटना-बख्तियारपुर NH-30
पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भारी बवाल- फोटो : social media

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद बुधवार सुबह पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे (NH-30) पर आक्रोश भड़क उठा। हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मोजीपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के समीप हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सुबह ड्यूटी और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़क हादसे में युवक की मौत 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात फोरलेन स्थित छपाक वाटर पार्क के पास दौलतपुर राणा टोला निवासी स्व. शिव कुमार सिंह के पुत्र केशरी कुमार उर्फ मंटू की मौत हो गई। केशरी वहां पास के एक वेयर हाउस गोदाम में गार्ड की नौकरी करते थे। बताया जाता है कि वेयर हाउस से निकलते एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रात में ही ग्रामीणों ने फोरलेन को जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों की मांग 

हालांकि बुधवार सुबह 6:30 बजे से परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने आगजनी भी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि वेयर हाउस मालिक उन्हें 30 लाख रुपये का मुआवजा दें और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें। मौके पर फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपने दल-बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। 

ढाई घंटे से जाम है NH-30 

बाद में एसडीपीओ अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। फिलहाल फतुहा थाना के अलावा दीदारगंज थाना, नदी थाना और दनियावां थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक करीब ढाई घंटे से अधिक समय से जाम जारी था। हालांकि एम्बुलेंस और स्कूल की गाड़ियों को लोगों ने जाने दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बातचीत चल रही है और जल्द ही समस्या का समाधान कर सड़क को खाली कराया जाएगा।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट