Bihar teacher news - बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव, सीएम नीतीश से करने लगे यह मांग
Bihar teacher news - शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के बाद अब सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि टीआरई 3 को लेकर सरकार ने जो फैसला लिया है पूरी तरह से गलत है...

Patna -बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंच गए। इनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। वहीं अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स को सीएम आवास भेजा गया है। जो इन अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अभ्यर्थी वहां से जाने को तैयार नहीं थे।
टीआरई 3 के अभ्यर्थी
सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश करनेवाले अभ्यर्थी टीआरई 3 से जुड़ेहैं। जिनकी मांग है कि सरकार टीआरई 3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे। ताकि उन्हें भी शिक्षक बनने का मौका मिले। उनका कहना था सरकार ने उनके साथ गलत किया है।
कुछ दिन पहले किया शिक्षा मंत्री का घेराव
टीआरई 3 के अभ्यर्थियों ने कुछ दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का भी घेराव किया था। इस दौरान उनसे बचने के लिए शिक्षा मंत्री सड़क पर भागते हुए नजर आए। उस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भीड़ से निकाला था।
सरकार कर चुकी है इनकार
विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि अब टीआरई 3 से जुड़ा कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। उसकी जगह सीधे टीआरई 4 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर अब अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं।
Report - narrotam kumar