पटना पुस्तक मेला 5–16 दिसंबर को, कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित मेला में सजेगा 200 स्टॉल, ‘वेलनेस—अ वे ऑफ लाइफ’ है थीम

सीआरडी पटना पुस्तक मेला में 200 स्टॉल होंगे. मेले में इस वर्ष तीन सौ से अधिक नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Patna Book Fair
Patna Book Fair- फोटो : news4nation

Patna Book Fair :  सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला अपने 41वें वर्ष में 5 से 16 दिसंबर 2025 तक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस बार पुस्तक मेला देश के चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित होगा। इसकी घोषणा सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष एवं साहित्यकार रत्नेश्वर ने की।


मेले में इस वर्ष तीन सौ से अधिक नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें तेरी मेरी प्रेम कहानी, मुशायरा, कवि सम्मेलन, संपादक से संवाद, जानो-जंक्शन, युवा स्वर, स्वास्थ्य-संवाद, सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जनसंवाद और स्कूल उत्सव जैसे प्रमुख आयोजन शामिल हैं।


 पटना पुस्तक मेला की थीम ‘वेलनेस—अ वे ऑफ लाइफ’ पर आधारित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा, जिसका संयोजन डॉ. विकास शंकर करेंगे और देश के प्रमुख डॉक्टर इसमें शामिल होंगे। वहीं चर्चित संपादक प्रभात रंजन के संयोजन में जानकीपुल द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित शशिभूषण द्विवेदी सम्मान भी मेले में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 51 हजार रुपये की राशि का है।


पटना लिटररी फेस्टिवल और पुस्तक मेला मिलकर राष्ट्रीय मुशायरा आयोजित करेंगे, जिसमें देश के प्रमुख शायर और कवि भाग लेंगे। सिनेमा-उनेमा फिल्म फेस्टिवल के लिए अलग सिनेमा हॉल बनाया जाएगा। जयप्रकाश के संयोजन में होने वाला ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेगा।


इस बार सीआरडी पटना पुस्तक मेला में 200 स्टॉल होंगे. इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, उपकार प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, दिनकर पुस्तकालय, सेतु प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, खन्ना पब्लिशर्स, मंजुल प्रकाशन, दिव्यांश पलिकेशंस, हिन्द युग्म, साहित्य अकादेमी, बहाई, जनचेतना, अहमदिया मुस्लिम जमात, उपहार, एन.सी.पी.यू.एल. आदि प्रकाशक भाग लेंगे.

कमलेश की रिपोर्ट