Patna Candle March: पटना में नेत्र चिकित्सकों ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान से बदले की मांग
पटना में नेत्र चिकित्सकों ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए कैंडल मार्च निकाला और मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Patna Candle March Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है। वहीं पटना में नेत्र चिकित्सक ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नेत्र चिकित्सक ने मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की भी मांग की है। डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लोगों की याद में यह कैंडिल मार्च निकाला गया है।
नेत्र चिकित्सक ने मामबत्तियां जलाकर इस हमले में मार के लोगों की आत्मा की शांति की दुआ की। कहा कि यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। डॉ. सत्यजीत सिन्हा ने कहा कि यह हमला जिसने भी किया वह इंसान नहीं बल्कि जानवर है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने इस हमले की तस्वीर देखी उनकी रूह कांप उठी।
इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय नेत्र रोग सोसायटी और बिहार ऑप्थेल्मोलॉजी सोसाइटी ने इस हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। डॉ. एएसबी सहाय, डॉ. विभूति पी सिन्हा,डॉ. नागेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुधीर कुमार,डॉ. सुभाष प्रसाद, डॉ. नीलेश मोहन, डॉ. विशाल किशोर, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. जे जी अग्रवाल, डॉ. उत्तम प्रकाश ,डॉ. अभिषेक रंजन, डॉ. कुणाल किशोर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रंजन राय , डॉ. उत्कर्ष भारद्वाज, डॉ. अंशुमन सिंह, डॉ. रितिका, शामिल हुए।