Bihar News: जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर पटना के बच्चे, स्कूल परिसर में डूब जाने लायक पानी
Bihar News: बिहार में बारिश से जलजमाव की स्थिति है। स्कूल में डबने लायक पानी है। छात्र और शिक्षक जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। पढ़िए आगे...

Bihar News: राजधानी पटना के संपतचक स्थित मध्य विद्यालय चकबैरिया में पढ़ाई करना छात्रों और शिक्षकों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। बाढ़ के पानी से पूरा स्कूल डूब चुका है, लेकिन न तो विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया गया है और न ही समस्या का स्थायी समाधान निकल पाया है।
जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे छात्र
स्कूल के बच्चे घुटने भर पानी लांघकर कक्षाओं तक पहुंचते हैं। शिक्षक भी पढ़ाई जारी रखने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग और प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
शिक्षकों ने चेताया है कि यदि समय पर पहल नहीं हुई, तो बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित होगी और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ जाएंगे। अब देखना है कि विभाग इस पर कब संज्ञान लेता है और छात्रों व शिक्षकों के हित में कदम उठाता है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट