अवैध धंधे पर पटना पुलिस का चला हंटर, हाईटेक गैसिंग के धंधे को किया ध्वस्त,संचालक गिरफ्तार

अवैध धंधे पर पटना पुलिस का चला हंटर, हाईटेक गैसिंग के धंधे क
अवैध धंधे पर पटना पुलिस का चला हंटर, हाईटेक अवैध गैसिंग के धंधे को किया ध्वस्त,संचालक गिरफ्तार - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना में पुलिस ने अवैध धंधेबाजों के खिलाफ जबदस्त अभियान छेड़ रखा है. इसका असर भी लगातार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने गेसिंग अवैध धंधेबाज मो सैफुल्लाह को धर दबोचा है इसके अलावा करवाई में कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी पटना पुलिस ने की है. ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जीबाग के चंबलघाटी का है जहां बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे गैसिंग के धंधे का भंडाफोड़ गुप्त सूचना के आधार पर  करवाई हुई है. दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में डीएसपी टाऊन मोहिबुल्लाह अंसारी और पीरबहोर थाना पुलिस की टिम ने फरार मो राशिद के घर पर छापेमारी की जहां से गैसिंग के स्लिप,चार्ट नंबर लिखा ,कैलकुलेटर, 1.10लाख कैश, 4 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि बरामद गेसिंग संचालक के पास से वॉकी टॉकी से पुलिस पर हाइटेक तरीके से पुलिस पर निगाह रखने में इस्तेमाल किया करते थे. वहीं गेसिंग संचालक खिलाड़ियों से ऑनलाइन पेमेंट के लिए पूरी व्यवस्था कर रखे थे. फिलहाल इस मामले में फरार गेसिंग संचालक मो राशिद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गौरतलब हो कि सब्जीबाग इलाके में पुलिस की बड़ी करवाई काफी दिनों बाद देखी गई है जिसमें बरामदगी और गिरफ्तारियां हुई हैं.

पटना से अनिल की रिपोर्ट