पटना के दिल में अवैध गैसिंग कारोबार, लाखों की नकदी और कारतूस बरामद, 17 गिरफ्तार

 Gassing racket busted in Patna
Gassing racket busted in Patna- फोटो : news4nation

Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस ने अवैध गैसिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सब्जीबाग इलाके में संचालित गैसिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा के नेतृत्व में पीरबहोर थाना क्षेत्र के चंबलघाटी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में गैसिंग संचालक मो. सैफुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना मो. राशिद अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


पुलिस टीम में डीएसपी टाउन मोहिबुल्लाह अंसारी और पीरबहोर थाना पुलिस शामिल थी। छापेमारी के दौरान मो. राशिद के घर से भारी मात्रा में गैसिंग से जुड़े दस्तावेज, स्लिप, चार्ट नंबर लिखा रजिस्टर, कैलकुलेटर, ₹1.10 लाख नगद, चार जिंदा कारतूस और वॉकी-टॉकी बरामद हुए हैं।


बताया जा रहा है कि यह रैकेट हाईटेक तरीके से काम करता था। गैसिंग संचालक न सिर्फ वॉकी-टॉकी के जरिए पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे, बल्कि खिलाड़ियों से ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए पूरी डिजिटल व्यवस्था भी तैयार की गई थी।


सब्जीबाग इलाके में इस तरह की बड़ी कार्रवाई काफी लंबे समय बाद हुई है, जिससे अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस का यह हंटर अब शहर के अन्य इलाकों में भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे अवैध धंधों पर लगाम लग सके।

अनिल की रिपोर्ट