पटना में 2 सगे भाइयों को अपराधियों ने गोलियों से भूना,आनन फानन में भेजा गया अस्पताल...बदमाशों का तांडव जारी
पटनासिटी में अपराधियों द्वारा दो भाइयों पर गोलीबारी की गई, जिसमें रविन्द्र कुमार राय के सिर में गोली लगी। इस घटना ने बिहार में बढ़ते अपराधों की गंभीरता को उजागर किया है। जानें पूरी खबर।

Patna city Crime: बिहार में किस कदर अपराधियो का बोलबाला हो गया है उसकी बानगी शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए कहा जा सकता है। अभी अभी पटनासिटी में फिर से एक बार अपराधियो की गोली की गूंज सुनने को मिली है जिसमे दो व्यक्तियों को गोली मारी गयी है। एक व्यक्ति रविन्द्र कुमार राय को सिर में गोली मारी गयी है जबकि दूसरे भाई को भी गोली लगी है।
गोलाबारी में दोनो भाईयों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हलाकि गोली लगने के बाद दोनो को घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली की है जहां दोनो भाई कही जा रहे थे तभी अपराधियो ने उन दोनों भाईयों को गोली मार दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी है। आपको बता दें कि की कल भी मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर के पास साहिल नामक युवक को तीन अपराधियो ने गोली मार दी थी और ठीक अगले दिन यानी आज फिर से दो भाइयों को गोली मारी गयी है। शुरुआती जानकारी में ये बात पता चली है कि दो भाइयों में से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
शहर में कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
पटनासिटी में लगातार हो रही इन घटनाओं ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट