Patna Plastic Godown: पटना सिटी में छठ पूजा के बीच प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, कई दमकल मौके पर

Patna Plastic Godown: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में छठ पूजा के बीच एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं, लेकिन आग पर अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

Patna Plastic Godown
प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग- फोटो : news4nation

Patna Plastic Godown:  छठ पर्व के बीच बड़ी आगलगी की घटना देखने को मिली है। एक तरफ लोग छठ की पूजा में लगे हुए थे तो बही दूसरी और एक प्लास्टिक गोदाम में  भीषण आग लग गयी ।आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम  आग के लपेटे में आ गया । आगलगी की यह घटना चौक थाना क्षेत्र से आई है।

घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गयी जिसके बाद आधा दर्जन दमकल की छोटी बड़ी गाड़िया आग पर नियंत्रण करने के लिए पहुंच गई है ।आग पर नियंत्रण की लगातार कोशिश जारी है।इस बीच घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गया है। खबर लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका है।फिलहाल आग कैसे लगी यह अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट