Bihar News: पटना सिविल कोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। टाउन डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पटना सिविल कोर्ट
पटना सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिविल कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी अनुसार ई-मेल के जरिए पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में परिसर को खाली कराया जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी कई बार सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल इस मामले में जांच तेज हो गई है। टाउन डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है। 

4 कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी 

जानकारी अनुसार राज्य के 4 प्रमुख कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें पटना सिविल कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट और गयाजी सिविल कोर्ट शामिल है। यह धमकी एक अज्ञात ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें कोर्ट परिसर में 3 RDX रखे होने का दावा किया गया है। धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित कोर्ट परिसरों को तत्काल खाली कराया गया। 

पुलिस छानबीन में जुटी 

जज और वकील अपने-अपने चैंबर से बाहर निकल गए। पटना सिविल कोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कोर्ट आने वाले वकील, वादकारी, कैदी और गवाहों को वापस लौटा दिया गया है। पटना में पीरबहोर थाना पुलिस कोर्ट परिसर में छानबीन कर रही है। वहीं, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है, जो पूरे परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं।

किशनगंज में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

किशनगंज सिविल कोर्ट के वकील एसपी सागर कुमार ने बताया कि धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है। धमकी के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। बम धमकी के बाद दानापुर व्यवहार न्यायालय को भी खाली कराने की सूचना है। जिला जज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ईमेल के जरिए पटना सिविल कोर्ट को तीन RDX IED से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर खाली कराया जाए।

पटना से अनिल की रिपोर्ट