Land for Job scam: लालू परिवार की बढ़ेगी मुश्किल! लैंड फॉर जॉब मामले में आज आएगा बड़ा फैसला, टेंशन में तेजस्वी- राबड़ी
Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज यानी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ा फैसला आने वाला है।
Land for Job scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार एक बार भी मुश्किलों से घिरा हुआ है। आज यानी शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट अहम फैसला सुनने वाला है। लालू परिवार की मुश्किल बढ़ सकती है या उन्हें राहत मिल सकता है। ऐसे में अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला आज
दरअसल, कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले लालू परिवार पर आरोप तय किए जाने को लेकर आज फैसला आएगा। ऐसे में आज राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत आज इस मामले में आरोप तय किए जाने पर अपना फैसला सुनाएगी।
10.30 में आएगा फैसला
बता दें कि, विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने इससे पहले 19 दिसंबर को सुनवाई पूरी करते हुए आदेश सुरक्षित रखा था। अदालत के अनुसार आरोप तय करने को लेकर फैसला 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे सुनाया जाएगा।
आरोप तय करने पर सुनवाई
इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोप है कि रेल मंत्री पद पर रहते हुए नौकरी देने के बदले जमीन ली गई, जिसे लेकर जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया था।