Bihar Congress: शशि भूषण को EBC विभाग का कमान, बिहार कांग्रेस की जातिगत जुगलबंदी, सामाजिक न्याय की नई तैयारी

Bihar Congress:बिशशि भूषण को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग का अध्यक्ष बनाकर अपनी 'जातिगत जनगणना' वाली स्क्रिप्ट को और मजबूत करने की कोशिश की है।

Bihar Congress
शशि भूषण को EBC विभाग का कमान- फोटो : social media

Bihar Congress:बिहार में सियासत का रंग हमेशा चटकीला रहा है, और अब कांग्रेस ने इस रंग में एक नया तड़का लगाया है। पार्टी ने शशि भूषण को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग  विभाग का अध्यक्ष बनाकर अपनी 'जातिगत जनगणना' वाली स्क्रिप्ट को और मजबूत करने की कोशिश की है। यह कदम उस वक्त आया है, जब कांग्रेस जोर-शोर से ओबीसी के भीतर सब-कैटेगरी को मान्यता देने की वकालत कर रही है। लेकिन सवाल यह है कि यह सामाजिक न्याय का जुनून है, या 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले वोटबैंक की सियासत?

शशि भूषण की ताजपोशी: सामाजिक न्याय या सियासी दांव?

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी  की प्रेस रिलीज में बड़े गर्व से ऐलान किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शशि भूषण को बिहार के EBC विभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। यानी, बिहार कांग्रेस ने EBC समुदाय को 'लुभाने' की अपनी चाल चल दी है। शशि भूषण, जिनका नाम अब तक बिहार की सियासत में ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहा, अचानक सामाजिक न्याय के नए 'पोस्टर बॉय' बनकर उभरे हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि AICC में अभी तक EBC विभाग जैसा कोई अलग ढांचा ही नहीं है। तो क्या बिहार कांग्रेस ने अपने आलाकमान को पछाड़कर यह 'प्रोग्रेसिव' कदम उठा लिया, या यह सिर्फ बिहार की जातिगत समीकरणों को साधने की कवायद है?

जातिगत जनगणना का 'जादू': कांग्रेस की नई रणनीति

कांग्रेस का यह कदम उसकी हालिया रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह जातिगत जनगणना को अपना हथियार बना रही है। पार्टी बार-बार यह दावा कर रही है कि ओबीसी के भीतर सब-कैटेगरी को मान्यता देना सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा। बिहार, जहां EBC समुदाय की आबादी करीब 36% है और जो 100 से ज्यादा जातियों का समूह है, वहां यह मुद्दा सियासी तौर पर गेम-चेंजर हो सकता है। कांग्रेस की यह चाल नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को टक्कर देने की कोशिश है, जो लंबे समय से EBC और OBC वोटबैंक पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

Nsmch
NIHER

EBC समुदाय, जो बिहार की सियासत में हमेशा से 'किंगमेकर' रहा है, उसका विश्वास जीतना इतना आसान नहीं। नीतीश कुमार ने EBC को आरक्षण और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए पहले ही अपने पाले में कर रखा है। वहीं, RJD भी महागठबंधन के जरिए इस वर्ग को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। ऐसे में कांग्रेस का यह 'EBC विभाग' और शशि भूषण की नियुक्ति कितना असर दिखा पाएगी, यह देखना होगा।बहरहाल यह बिहार है, जहां सियासत में 'जात' और 'वोट' का कॉकटेल हमेशा हावी रहता है!

रिपोर्ट- धीरज सिंह