Patna News: पटना डीएम की कड़क कार्रवाई से हड़कंप, जमीन रसीद से लेकर रंगदारी तक पर इंस्टैंट फैसला, लापरवाह कर्मियों में खलबली, थानेदार से शोकॉज

Patna News पटना में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का जनता दरबार एक तरह से प्रशासनिक सर्जरी साबित हुआ।....

 Patna DM s Crackdown Sparks Chaos
पटना डीएम की कड़क कार्रवाई से हड़कंप- फोटो : Hiresh Kumar

Patna News: पटना में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का जनता दरबार एक तरह से प्रशासनिक सर्जरी साबित हुआ। दर्जनों लोग अपनी जमीन, रसीद, अतिक्रमण और रंगदारी से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे, और डीएम ने मौके पर ही कई मामलों में ऐसी फटकार लगाई कि पूरा सिस्टम सतर्क हो गया। ग्रामीण एसपी ने तो एक थानेदार को सीधे शोकॉज कर दिया। संदेश साफ जमीन विवाद या रंगदारी में ज़रा भी कोताही बर्दाश्त नहीं।

बिहटा से आए सुनील राम ने डीएम के सामने बड़ा आरोप लगाया कि कर्मचारी मनीष कुशवाहा जमीन की रसीद काटने से जानबूझकर बच रहे हैं। सुनील ने लिखित आवेदन सौंपते ही डीएम ने बिहटा सीओ को तत्काल जांच का आदेश दिया और साफ कहा कि कर्मचारी ने यदि रसीद रोकी है तो विभागीय कार्रवाई तय है। दरबार में डीएम की यह सख्ती कर्मचारियों के लिए सीधा संदेश थी कि मनमानी का दौर खत्म।

जनता दरबार में कुल 65 शिकायतें सुनी गईं। इनमें अधिकतर केस जमीन निबंधन, अतिक्रमण और रास्ता बंद करने से जुड़े थे। गौरीचक के राकेश कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है और प्लॉट नंबर 31 का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इस पर डीएम ने पुनपुन सीओ को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

इसी तरह गौरीचक के ध्रुव कुमार ने जमीन के निबंधन पर रोक लगाने की शिकायत रखी। डीएम ने वहीं से जिला अवर निबंधक को फोन कर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

दरबार के दौरान डीएम जिस तेजी और कड़ाई से प्रतिक्रिया देते रहे, उससे यह साफ झलकता है कि आने वाले दिनों में जमीन,राजस्व से जुड़े मामलों में प्रशासन और भी सख्त कदम उठाने वाला है। जनता दरबार के बाहर भी यह चर्चा रही कि डीएम की आज की कार्यवाही ने पूरे प्रशासनिक ढांचे में टाइट मोड ऑन कर दिया है।