पटना के डॉक्टर का OT वाला Love,पत्नी की मौत का बना सबब, कंकड़बाग से कटिहार तक वाला इश्क! जान लीजिये पूरा सच
पटना के डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत मामले में परिजनों का आरोप है की ये हत्या है, पति का कई अन्य औरतों के साथ संबंध है.विशेष तौर पर काजल नामक एक युवती का नाम परिजनों द्वारा लिया जा रहा है.

N4N डेस्क: राजधानी पटना में गुरुवार की रात पटना के किदवई पुरी में सृष्टि श्रेया नाम की महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका की डॉक्टर अभिजीत सिन्हा से 2012 में धूमधाम से शादी हुई थी. वह मूल रूप से नवादा की रहने वाली थी.शादी के बाद श्रीकृष्ण नगर में अपने पति, सास और तीन बच्चों के साथ रहती थी.घटना के बाद से पति अपने साथ तीन बच्चों को लेकर फरार है. वही परिवार के अन्य सदस्य भी लापता हैं. मृतक महिला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं महिला की बहन का आरोप है कि उसके मृत बहन के पति का कई अन्य औरतों के साथ संबंध है.विशेष तौर पर काजल नामक एक युवती का नाम मृतका के परिजनों द्वारा लिया जा रहा है. तो सवाल उठता है. आखिर काजल और डॉक्टर अभिजीत के रिश्ते की सच्चाई क्या है?
मृतक महिला की बहन ने बताई सच्चाई
मृतक महिला की बहन ने न्यूज4नेशन से बात करते हुए बताया कि आज गुरुवार (3 जुलाई 2025) को उसकी बात दिन में लगभग 11 बजे बहन से हुई थी. वह भी वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने प्लान भी बनाया था कि 20 जुलाई को नवादा आकर छोटी बहन का जन्मदिन मनाएंगे. हालांकि, फिर दोपहर 1 बजे उसके जीजा बहन के भाई को कॉल कर जानकारी देते हैं कि उनकी बहन ने फांसी लगा ली है. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पीएमसीएच लेकर जा रहे हैं. इस तरह से जीजा ने 2-3 घंटे तक टहलाते हुए. इसके बाद पोस्टमार्टम के वक्त जीजा पूरे परिवार भाग गए.
कौन है डॉक्टर अभिजीत सिन्हा?
घटना के बाद से फरार डॉक्टर अभिजीत वर्त्तमान में बेगूसराय के नेशनल हॉस्पिटल में पदस्थापित हैं. एक दिवंगत IRS अधिकारी अधिकारी का बेटा अभिजित ने मनिपाल से MBBS की पढाई की है. तदुपरांत इसने कटिहार मेडिकल कॉलेज से पीजी की पढाई पूरी की है.
कंकड़बाग से कटिहार तक वाला इश्क!
कटिहार मेडिकल कॉलेज से पीजी की पढाई के दौरान ही डॉक्टर अभिजीत का इश्क तत्कालीन ओटी असिस्टेंट से शुरू हुआ.के एम सी में काजल से पहली बार मुलाकात हुई और फिर जान पहचान से मामला दोस्ती और फिर इश्क में तब्दील हो गया. महज 7-8 हजार कमाने वाली काजल डॉक्टर अभिजीत की प्रेमिका बन गई और फिर लिविन रिलेशन में पटना के कंकडबाग पहुच गई. समय के साथ इसने LLB भी पूरा किया और डॉक्टर अभिजीत की पारिवारिक जीवन में समस्यों का कारण बनी.
खुलासे जारी है .... लाल खून के काले कारोबार से ..... डॉक्टर अभिजीत का है रिश्ता !