Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में गांधी मैदान थानेदार पर गिरी गाज, पटना SSP ने पाई बड़ी लापरवाही

Gopal Khemka Murder: पटना के गांधी मैदान के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना एसएसपी ने थानेदार पर कार्रवाई का आदेश दिया था। गोपालखेमका हत्याकांड में भी थानेदार ने लापरवाही बरती थी।

SHO suspended
SHO suspended - फोटो : social media

Gopal Khemka Murder:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। SSP कार्तिके के शर्मा के रिकमंडेशन पर IG पटना जितेंद्र राणा ने गांधी मैदान थाना के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधि व्यवस्था संधारण कंट्रोल करने में लगातार असफल हो रहे थे। गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में भी लापरवाही पाई गई थी। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। SSP कार्तिके के शर्मा ने अपने समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर राजेश कुमार को लापरवाह पाये थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 

गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही 

गोपाल खेमका हत्याकांड में थानेदार की भूमिका में लापरवाही पाई गई थी। गोपाल खेमका की हत्या थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हुई थी और आरोपी आसानी से हत्या कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस घटना के काफी देर बाद पहुंची थी। 

4 महीने में हुए सस्पेंड 

बता दें कि मात्र 4 महीने में राजेश कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। राजेश कुमार 4 महीने पहले ही गांधी मैदान के थानेदार बने थे। उनपर आरोप है कि वो अपने इलाके की विधि व्यवस्था को नहीं संभाल पाए।  वहीं अब एसएसपी की सिफारिश पर आईजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट