LATEST NEWS

Vande Bharat Train: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, इस रुट पर होगा परिचालन

Vande Bharat Train: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ी सौगात मिलेगी। रेल मंत्री ने प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने का ऐलान किया है।

Vande Bharat train
Patna Gorakhpur Vande Bharat train - फोटो : social media

 Vande Bharat Train: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। राज्य को जल्द ही एक नई वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेतिया में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके संचालन की संभावना अगले 3-4 महीनों में है। गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इससे पहले ही पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

बिहार में पहले से चल रहीं वंदे भारत ट्रेनें

वर्तमान में बिहार में 8 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जिनमें से 5 ट्रेनें पटना से खुलती हैं। ये ट्रेनें पटना से हावड़ा, रांची, लखनऊ, टाटानगर और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलाई जा रही हैं। अब जल्द ही पटना-गोरखपुर रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन के संभावित मार्ग में पटना, छपरा, सीवान और गोरखपुर शामिल हो सकते हैं, हालांकि अंतिम रूट पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन

रेल मंत्री ने घोषणा की कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। इसके अलावा, पटना से मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर बिहार में ट्रेनों का नेटवर्क और मजबूत होगा। आने वाले समय में अमृत भारत, वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें इस क्षेत्र में संचालित होंगी।

पटना-भागलपुर के बीच वंदे भारत की संभावना

इसके अलावा, पटना से भागलपुर के बीच भी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और वे भागलपुर में कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे पटना-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Editor's Picks