Bihar Road Accident: 3 दिन बाद होनी थी शादी लेकिन किस्मत को कुछ और था मंजूर! दर्दनाक सड़क हादसे में अधिकारी हुई मौत, मातम में बदला खुशियों से भरा माहौल
Bihar Road Accident: रोहतास जिले के संझौली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मनु कुमार गुप्ता की मौत हो गई। मनु की शादी 17 मई को होने वाली थी। हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन लीं।

Bihar Road Accident: बिहार के रोहतास जिले के संझौली प्रखंड में एक वज्रपात से कम नहीं ऐसी खबर सामने आई है जिसने न केवल एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।सुअरा गांव निवासी मनु कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 28 वर्ष) की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब वे बिक्रमगंज से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बेरी गांव के पास टमाटर लदे एक पिकअप वैन का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे बाइक से टकरा गया।
इलाज से पहले ही तोड़ दिया दम
स्थानीय लोगों ने घायल मनु को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस खबर के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही बघैला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
मनु कुमार की 17 मई को थी शादी, 13 मई को हुआ था तिलक
इस हादसे की सबसे दुखद बात यह है कि मनु कुमार गुप्ता की शादी 17 मई को तय थी। कुछ दिन पहले 13 मई को तिलक समारोह भी संपन्न हुआ था। शादी की तैयारियों में लगे पूरे परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस असमय मृत्यु को नियति का क्रूर मजाक बता रहे हैं।
पदस्थापित थे वैशाली में राजस्व कर्मचारी
मनु कुमार गुप्ता बिहार के वैशाली जिले में बतौर राजस्व कर्मचारी पदस्थापित थे। वे छुट्टी लेकर शादी की तैयारियों के लिए अपने गांव लौटे थे। लेकिन इस भयानक दुर्घटना ने उनकी जिंदग़ी की सबसे बड़ी खुशी को सबसे बड़े दुख में बदल दिया।