LATEST NEWS

पटना में मिलेगा दिल्ली हाट जैसा मजा, ज़मीन चिन्हित और इतने करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जानिए सब कुछ

Patna Haat: दिल्ली हाट की तर्ज पर राजधानी मे भी पटना हाट के निर्माण को कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, ज़मीन चिन्हित और 48.96 करोड़ की लागत से होगा निर्माण.

पटना में मिलेगा दिल्ली हाट जैसा मजा, ज़मीन चिन्हित और इतने करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जानिए सब कुछ

N4N डेस्क: राजधानीवासियों को दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना में भी हाट का लुफ्त मिलने की मुक्कमल तैयारी कर ली गई. सरकार ने कैबिनेट बैठक में पटना में दिल्ली हाट जैसी बाजार बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दिया है. साथ ही इसके लिए करोडो की लागत से पटना हाट का निर्माण कराने का प्लान बना चुकी है। हाट का निर्माण गांधी मैदान के पास गोलघर के सामने किया जाएगा। इसमें तीन मंजिल का इम्पोरियम होगा, जिसमें हस्तशिल्प और बिहार की कलाओं से जुड़े उत्पाद, दो रेस्टोरेंट और बच्चों के लिए गेमिंग जोन शामिल होंगे। 


पटना हाट की लागत


दिल्ली हाट, जो दिल्ली में स्थित है, अपने टेस्टी स्ट्रीट फूड, म्यूजिक, कपड़ों और फेस्टिवल्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां लोग सस्ते से लेकर महंगे सामान की खरीदारी के लिए आते हैं। यहां देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट और हैंडलूम फूड मिलता है। इसी की तर्ज पर हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पटना में भी दिल्ली हाट जैसी बाजार बनाने की स्वीकृति मिली। पटना हाट का निर्माण 48.96 करोड़ की राशि से होगा। निर्माण के लिए गांधी मैदान के पास गोलघर के सामने जमीन चिह्नित की गई है। पटना हाट में तीन मंजिल का इम्पोरियम होगा। इम्पोरियम में हस्तशिल्प और बिहार की विभिन्न कलाओं से जुड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे। दो रेस्तरां भी बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग व्यंजनों की पेशकश करेंगे। बच्चों के लिए गेम जोन की व्यवस्था होगी।


पटना हाट में होंगी ये सुविधाएं


पटना हाट स्थानीय कलाकारों को स्थायी बाजार प्रदान तो करेगा ही साथ ही पटनावासियों के लिए शॉपिंग और मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा. पटना हाट का निर्माण अंडरग्राउंड पार्किंग, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, और सीसीटीवी सिस्टम भी स्थापित किए जाएंगे. पटना हाट स्थानीय कलाकारों को स्थायी बाजार प्रदान करेगा. शहरवासियों को शॉपिंग के लिए नया बाजार मिलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की चीजें उपलब्ध होंगी. यह स्थान टेस्टी फूड और मनोरंजन का भी प्रबंध करेगा. 


Editor's Picks