Bihar News : पटना हाईकोर्ट ने चीफ जस्टिस आपदा राहत कोष में राशि देने का किया आग्रह, हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों की होगी मदद

Bihar News : पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस आपदा राहत कोष में राशि देने का आग्रह किया है. इस राशि से हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों की मदद की जाएगी.....पढ़िए आगे

Bihar News : पटना हाईकोर्ट ने चीफ जस्टिस आपदा राहत कोष में र
आपदा पीड़ितों को राहत - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए स्वैच्छिक निधि संग्रह के लिए चीफ जस्टिस आपदा राहत कोष में पैसा जमा करने का आग्रह किया है। हाई कोर्ट के महानिबंधक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और व्यापक रूप से जनता को सहायता प्रदान करने के लिए चीफ जस्टिस आपदा राहत कोष का गठन किया है। 

कहा गया है कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल व संपत्ति का भारी नुकसान हो रहा है। इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और व्यापक रूप से जनता को सहायता प्रदान करने के लिए स्वैच्छिक निधि संग्रह के लिए चीफ जस्टिस   आपदा राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया गया है।

इस नेक कार्य के लिए उदारतापूर्वक दान करने का आग्रह किया गया है। यह अभियान प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक कदम है।

 हर योगदान,चाहे बड़ा हो या छोटा , उन हजारों लोगों के लिए आशा और सम्मान बहाल करने में मददगार होगा।