LATEST NEWS

IIT Student Suicide:पहले काटी नस फिर सातवीं मंजिल से कूदा IIT पटना का छात्र, इलाज के दौरान हुई मौत

IIT Patna Student Suicide: आईआईटी पटना में तीसरे वर्ष के छात्र राहुल लावरी ने पहले हाथ की नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद कर ख़ुदकुशी कर ली. घटना से कैंपस में पसरा मातमी सन्नाटा

IIT Student Suicide:पहले काटी नस फिर सातवीं मंजिल से कूदा IIT पटना का छात्र, इलाज के दौरान हुई मौत
मकतुल की फाइल फोटो- फोटो : Reporter

N4N डेस्क : पटना के आईआईटी के एक छात्र ने ख़ुदकुशी कर ली है. मृतक राहुल लावरी कंप्यूटर एवं गणित से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. मृतक छात्र राहुल मूल रूप से आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के निवासी बताये जा रहे है.छात्र ने इस कदम को उठाने से पहले करीब दो मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में वह अपने पैरेंट्स से माफी मांग रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि छात्र तनाव में था. घटना के बाद कॉलेज में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम एवं आईआईटी निदेशक प्रो. टीएन सिंह सहित समस्त फैकल्टी मौके पर पहुंचे.

इलाज के दौरान हुई मौत 

राजधानी के बिहटा इलाके के अमहरा में स्थित आईआईटी पटना कैंपस में मंगलवार को एक छात्र ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर सातवीं मंजिल से मौत की छलांग लगा दी.घटना स्थल पर मौजूद छात्रों ने आनफानन में बुरी तरह जख्मी राहुल को पास के ही निजी नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया है.

मरने से पहले रिकार्ड किया वीडियो

घटना के बाद आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया है. इसी बीच मकतुल छात्र का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल राहुल ने ख़ुदकुशी से पहले करीब दो मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.वीडियो में राहुल अपने पैरेंट्स से माफी मांग रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि मृतक छात्र तनाव में था.

Editor's Picks