PATNA -सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार कैडर के सभी आईएएस अधिकारियों के मेडिकल जांच कराने के आदेश जारी किए है। विभाग से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह सभी अधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कहा गया है।
सिर्फ 40 साल से अधिक उम्र के आईएएस के लिए आदेश
हालांकि यह आदेश सिर्फ उन आईएएस के लिए है, जिनकी उम्र 40 या 40 से अधिक है। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार सभी अधिकारी अपना वार्षिक स्वास्थ्य जांच राज्य के सभी नजदीकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आईजीआईएमएस या वैसे किसी भी सीजीएचएस द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी चिकित्सा संस्थान से करा सकते हैं।