Bihar News: अब नहीं छूटेगा ट्रेन, पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही मिलेगी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी, मल्टी मॉडल हब में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए क्या है प्लान
Bihar News: पटना जंक्शन पर अब यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। इससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। यात्रियों को अब ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी पहले ही मिल जाएगी। जिससे उनकी ट्रेन नहीं छूटेगी।

Bihar News: राजधानी पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर, आगमन-प्रस्थान का समय और कोच की डिटेल यात्रियों को मिल जाएगी। इसके लिए बिहार के पहले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में LED ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड और ऑटोमेटेड टिकट कियोस्क लगाए जा रहे हैं। रेलवे ने इसके लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है।
क्या होगी सुविधा
डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर, ट्रेन संख्या, आगमन-प्रस्थान का समय और कोच पोजिशन की जानकारी मिलेगी। ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन से यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्री UPI, कार्ड और QR कोड से डिजिटल भुगतान कर आसानी से टिकट ले सकेंगे।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
पटना स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट से यात्रियों की यात्रा और अधिक सहज और सुविधाजनक होगी। प्रतिदिन करीब 15 हजार यात्री मल्टी मॉडल हब के जरिए पटना जंक्शन आते हैं। यहां से बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों की पार्किंग सुविधा एक ही जगह उपलब्ध है। यह हब पटना जंक्शन से 440 मीटर लंबी भूमिगत सबवे के जरिए जुड़ा हुआ है।
यात्रियों की बड़ी परेशानी होगी दूर
रेलवे और स्मार्ट सिटी प्रबंधन का दावा है कि इन आधुनिक सुविधाओं के शुरू होने के बाद यात्रियों का अनुभव और बेहतर होगा। यात्रियों को अपने ट्रेन को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री अपने प्लेटफॉर्म नंबर पर जाकर आराम से ट्रेन पकड़ सकेंगे। यात्रियों को सिर्फ यही सूचना नहीं मिलेगी कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी बल्कि उन्हें यह भी सूचना मिलेगी कि ट्रेन किस समय स्टेशन पर पहुंचेंगी और किस समय स्टेशन से रवाना होगी। ऐसे में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका ट्रेन भी नहीं छूटेगा।