Bihar Crime News: बिहार में फिर दिनदहाड़े गोलीबारी, बदमाशों ने पंचायत भवन के पास महेश मंडल पर चलाई गोली
Bihar Crime News: बिहार में फिर गोलीबारी हुई है। कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर सनसनी फैला दी।
 
                            Bihar Crime News: बिहार में फिर गोलीबारी हुई है। कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर सनसनी फैला दी। मामला बौलिया पंचायत भवन के पास का है, जहां मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अचानक महेश मंडल पर गोली दाग दी।
गोलीबारी में महेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। छर्रा उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लगा है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
घटना के बाद पीड़ित महेश मंडल ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर अपराधियों ने उन्हें क्यों निशाना बनाया। न तो उनका किसी से कोई विवाद है और न ही कोई पुरानी रंजिश। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गोली चलाने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत और अफ़रा-तफ़री का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी की जा रही है।कटिहार में आए दिन हो रही गोलीबारी और आपराधिक वारदातों ने फिर पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    