Bihar News : पटना जंक्शन का टाटा पार्क ऑटो स्टैंड हुआ हाईटेक: अब पैसेंजरों को नहीं होगी परेशानी, प्रीपेड बूथ और रूट बोर्ड की सुविधा शुरू
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'डबल इंजन' सरकार के नेतृत्व में राजधानी पटना के ऑटो स्टैंडों को हाईटेक बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में पटना जंक्शन के समीप स्थित प्रमुख टाटा पार्क ऑटो स्टैंड का कायाकल्प कर दिया गया है। अब स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए किसी से पूछताछ करने या भटकने की जरूरत नहीं होगी। प्रशासन ने यहाँ रूट निर्धारित बोर्ड और प्रीपेड ऑटो बूथ जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं बहाल कर दी हैं।
यात्रियों की सुगमता के लिए टाटा पार्क ऑटो स्टैंड पर बड़े रूट बोर्ड लगाए गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होगा कि किस गेट से किस इलाके के लिए ऑटो उपलब्ध है। इसके साथ ही, यात्रियों को निरंतर जानकारी देने के लिए 24 घंटे माइकिंग (उद्घोषणा) की सुविधा भी शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को उचित जगह से ऑटो पकड़ने में सहूलियत होगी और समय की बचत भी होगी।
सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटा पार्क में पूर्ण 'प्रीपेड ऑटो बूथ' का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे यात्रियों को, खासकर देर रात सफर करने वालों को, रिजर्व ऑटो सेवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही चालकों से मोलभाव करना होगा। हाल ही में एयरपोर्ट पर शुरू हुई इस सेवा की सफलता के बाद अब इसे जंक्शन पर लागू किया गया है। आने वाले समय में फुलवारीशरीफ, राजेंद्र नगर और दानापुर स्टेशन जैसे प्रमुख केंद्रों पर भी इसे शुरू करने की तैयारी है।
आंकड़ों के मुताबिक, टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से प्रतिदिन 25 हजार से अधिक यात्री आवाजाही करते हैं। यात्रियों के दबाव को देखते हुए हाल ही में पटना जंक्शन पर 'मल्टी मॉडल हब' और अंडरग्राउंड सब-वे की शुरुआत भी की गई है, जो यात्रियों को सीधे स्टेशन से टाटा पार्क स्टैंड तक जोड़ता है। इन सुविधाओं के एक साथ मिल जाने से पटना जंक्शन के पास लगने वाले जाम और अफरा-तफरी से बड़ी राहत मिली है।
पटना जिला परिवहन अधिकारी (DTO) उपेंद्र पाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। टाटा पार्क के सभी गेटों पर रूट की जानकारी होने से पैसेंजरों को मानसिक और शारीरिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पटना के सभी प्रमुख ऑटो स्टैंडों पर इसी तरह की हाईटेक व्यवस्था बहाल की जाएगी, ताकि राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आदर्श बनाया जा सके।