पटना जंक्शन के बाहर अब नहीं लगेगा जाम, ऑटो और बसों के खुलने की बदल गई जगह, कार पार्किंग का नया ठिकाना

पटना जंक्शन के बाहर ऑटो और बसों के खुलने की जगह और कार पार्किंग में अब बड़ा बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मल्टी मॉडल हब और सब वे के शुभारम्भ के साथ ही पटना जंक्शन के बाहर जाम मुक्त की बड़ी पहल की है

Multi Model Hub
Multi Model Hub- फोटो : news4nation

Patna Junction: पटना जंक्शन के बाहर की सड़क हो या चिरैयाटांड से जीपीओ तक की सड़क, अब यहां जाम की समस्या इतिहास बन जाएगी. यह सब पटना जंक्शन के बाहर महावीर मंदिर के पास बने सब-वे निर्माण और जीपीओ के पास मल्टी मॉडल हब के शुभारम्भ होने से होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया. इसके साथ ही पटना जंक्शन के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था अब पूरी तरह से बदल गई है. यहां तक कि ऑटो और बसों के परिचालन की जगह और चार पार्किंग के लिए भी नई व्यवस्था लागू हो गई है. इन बदलावों से पटना जंक्शन अब जाम मुक्त बनने की दिशा में है. 


 440 मीटर का सब वे 

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 84.83 करोड़ रुपये की लागत से पटना जंक्शन के समीप भूमिगत पथ (सब-वे) का निर्माण कराया गया है। यह पटना जंक्शन के पास से प्रारंभ होकर जी०पी०ओ० गोलम्बर तक जाता है, जिसकी लम्बाई 440 मीटर है। इस परियोजना में जी०पी०ओ० गोलंबर के नजदीक 66.81 करोड़ रूपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) का निर्माण किया गया है जहां बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। पटना शहर के विभिन्न स्थानों से इस बहुमंजिला पार्किंग स्थल तक वाहन से पहुंचने के बाद पैदल यात्री भूमिगत पथ में नव निर्मित स्वाचालित ट्रैवेलेटर से पटना जंक्शन तक आसानी से पहुँच सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए भूमिगत पथ तक पहुंचने के लिए दो लिफ्ट तथा दो स्वाचालित सीढ़ियाँ (एस्केलेटर) भी लगायी गयी है तथा पूरी लंबाई में एयरकंडीशनिंग की सुविधा भी दी गयी है। भूमिगत पथ में बुद्ध स्मृति पार्क के निकट एक अतिरिक्त प्रवेश / निकास की सुविधा भी दी गयी है। भविष्य में इस भूमिगत पथ को निर्माणाधीन पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ने की योजना है। इस भूमिगत पथ एवं बहुमंजिला पार्किंग भवन की सुविधा मिलने से पैदल चलनेवाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी।


यहां से होगा ऑटो -बस का परिचालन 

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के अनुसार मल्टी मॉडल हब के गेट संख्या-1 से प्रथम तल तक रैम्प के जरिए छोटे चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का आवागमन होगा. इस गेट से बस जैसे बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. गेट संख्या-2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट संख्या-8 (बुद्धा मार्ग) केवल बसों के लिए आरक्षित होंगे. टाटा पार्किंग से कोई भी तीन पहिया वाहन या ई-रिक्शा नहीं खुलेगा, बल्कि ऑटो और ई-रिक्शा पाल होटल के सामने की पार्किंग से गोरिया टोली की ओर जाएंगे. गोरिया टोली से जंक्शन की ओर बसों का परिचालन नहीं होगा, ये बसें अब एग्जीबिशन रोड चौराहा और डाकबंगला होते हुए जंक्शन पहुंचेंगी और यात्रियों को उतारकर वापस गोरिया टोली की ओर लौटेंगी.

Nsmch
NIHER


केवल निजी वाहन जाएंगे स्टेशन 

वहीं बुद्धा स्मृति पार्किंग से दो तरह के तीन पहिया वाहनों का संचालन होगा। रिजर्व ऑटो फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान, नेहरू पथ, या गोरिया टोली के रास्ते राजेंद्र नगर और कंकड़बाग की ओर जा सकेंगे। वहीं, अन्य तीन पहिया वाहन फ्रेजर रोड से डाकबंगला, गांधी मैदान और नेहरू पथ की ओर जाएंगे। मल्टी मॉडल हब से निकलने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहन प्रथम तल से आर ब्लॉक और बुद्धमार्ग के रास्ते अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी और दानापुर की ओर जा सकेंगे, लेकिन इन्हें जंक्शन की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल निजी वाहनों को ही स्टेशन की ओर जाने की अनुमति दी गई है।