Bihar Crime - साधु बनकर पैसे और गहनों को डबलिंग का देते थे झांसा, कई लोगों को बनाया शिकार, अब पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश
Bihar Crime - पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह साधु का वेश बनाकर घरों में अकेली महिलाओं को ठगकर उनके गहने लेकर भाग जाते थे।

Vaishali - बिहार के महुआ अनुमंडल के हरलोचपुर थाना पुलिस ने साधु बनकर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख पांच सौ रुपए नगद, एक आधार कार्ड और एक ताबीज बरामद किया है। मामला 6 मई का है, जब चकसैद की रहने वाली किरण देवी के घर तीन साधु आए। उन्होंने पैसे और गहने दोगुना करने का लालच देकर किरण देवी से 12 हजार रुपए और कुछ सोने के गहने ले लिए। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
14 मई को किरण देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव निवासी गुड्डु लाठौर और निरो लाठौर के रूप में हुई है। पुलिस अभी तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी और बाकी सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सहरसा जिले के रहने वाले हैं। यह साधु के भेष में लोगों से जेवर और रुपए की डबलिंग करने की बात कह कर लोगों से ठगी करते थे। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दी जाएगी।
Report - rishav kumar