मेयर सीता साहू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के रोडमैप पर हुई चर्चा

पटना मेयर सीता साहू ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर नए साल की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पटना को स्मार्ट और बेहतर शहर बनाने की आगामी योजनाओं पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।

मेयर सीता साहू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, पटन

Patna -  पटना की मेयर सीता साहू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी शिशिर कुमार भी मौजूद रहे। मेयर ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की।

पटना को स्मार्ट बनाने का विजन

 मुलाकात के दौरान मेयर सीता साहू ने मुख्यमंत्री को पटना नगर निगम के तहत आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन शहर को बेहतर और 'स्मार्ट' बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। चर्चा में मुख्य रूप से जल निकासी, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया ताकि पटना को एक आधुनिक और सुविधा संपन्न शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

विकास कार्यों को गति देने पर जोर 

मेयर ने मुख्यमंत्री को शहर के विभिन्न वार्डों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने शहर के सुनियोजित विकास और जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। समाजसेवी शिशिर कुमार ने भी सामाजिक सरोकारों और जनसेवा से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।

Report - bandana sharma