Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे पटनावासियों को लगा बड़ा झटका! पहले चरण में 5 नहीं 3 स्टेशन पर दौड़ेगी ट्रेन, 15 अगस्त नहीं अब इस दिन से होगा शुरु

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे पटनावासियों को बड़ा झटका लगा है। मेट्रो का परिचालन पहले चरण में अब 5 नहीं बल्कि 3 स्टेशनों पर होगा। वहीं 15 अगस्त से मेट्रो दौड़ती हुई नहीं देखेगी बल्कि इस दिन से शुरु होगा।

पटना मेट्रो
पटना मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर - फोटो : social media

Patna Metro: राजधानी पटना में मेट्रो का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। मेट्रो के शुरु होने का सपना अब पूरा ही होने वाला था कि पटनावासियों को बड़ा झटका लगा है। जानकारी अनुसार बिहार की पहली मेट्रो पहले चरण में पटना में अब 5 नहीं बल्कि 3 स्टेशन पर ही चलेगी। वहीं मेट्रो का परिचालन जो 15 अगस्त से होना था अब वो 23 अगस्त से हो सकता है। इसकी जानकारी खुद नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने दी है। 

पहले चरण में केवल 3 स्टेशन 

मंत्री की मानें तो पहले चरण में अब सिर्फ  3 स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन होगा। जो ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन है। पहले इसका परिचालन आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होना था। जिसमें जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक स्टेशन शामिल हैं। हालांकि अब केवल 3 स्टेशन पर ही मेट्रो का परिचालन होगा और मेट्रो की शुरुआत भी 15 अगस्त नहीं बल्कि 23 अगस्त सो हो सकती है।  

अब 23 अगस्त से होगा परिचालन 

ताजा मिली जानकारी अनुसार पहले चरण में मेट्रो का संचालन आईएसबीटी (ISBT), जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक सीमित रहेगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि पटना मेट्रो का ट्रायल और संचालन लगभग तैयार है और इसे 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है। पहले इसकी शुरुआत 15 अगस्त को तय की गई थी, लेकिन तैयारियों के कारण एक हफ्ते की देरी हो सकती है।

6.2 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर में दो चरणों में सेवा शुरू

मंत्री ने बताया कि पहले चरण में 6.2 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर को दो हिस्सों में शुरू किया जाएगा। खेमनीचक स्टेशन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए शुरुआत में केवल तीन स्टेशनों पर मेट्रो सेवा मिलेगी। अगले एक महीने के भीतर इसमें तीन और स्टेशन जोड़े जाएंगे।

 दिल्ली से आएंगे सेफ्टी एक्सपर्ट

मंत्री ने बताया कि मेट्रो ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और फिलहाल ओवरहेड वायरिंग का कार्य चल रहा है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा दिल्ली से सेफ्टी एक्सपर्ट आकर निरीक्षण करेंगे। हरी झंडी मिलने के बाद ट्रायल रन होगा और फिर मेट्रो सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो जैसी सुविधाएं

मंत्री के अनुसार, पटना मेट्रो के स्टेशनों पर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कई स्टेशनों पर वेंडिंग जोन और रेस्टोरेंट भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक बेहतर मेट्रो सेवा देंगे और पूरी तैयारी के साथ इसे शुरू किया जाएगा।

मेट्रो गाइडलाइन के अनुसार दरें तय होंगी

मेट्रो किराए को लेकर अभी टेंटेटिव प्रस्ताव तैयार किया गया है। अंतिम फैसला जल्द ही बैठक में लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मिनिमम और मैक्सिमम दूरी के आधार पर किराया तय किया जाएगा और इसके लिए मेट्रो गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

पटना को मिलेगी मेट्रो की सौगात

पटना मेट्रो का कुल नेटवर्क 32 किलोमीटर लंबा होगा। जिसमें अंडरग्राउंड सेक्शन भी शामिल है। हालांकि इसके पूरा होने में समय लगेगा लेकिन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस साल के अंत तक पटना मेट्रो की पूरी सौगात राजधानीवासियों को मिल जाएगी।