Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, PMRC ने तस्वीरें जारी कर दिया भावुक संदेश, जानिए किस दिन से दौड़ेगी ट्रेन
Patna Metro: पटना मेट्रो का काम तेजी से जारी है। एक और पटना मेट्रो का रैक पटना पहुंचने ही वाला है तो वहीं दूसरी ओर PMRC ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर बड़ा अपडेट दिया है।

Patna Metro: पटना मेट्रो का काम तेजी से जारी है। पटना मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त से शुरु होगा। यानी मेट्रो की शुरुआत होने में अब मात्र 4 हफ्ते शेष है। इसी बीच पीएमआरसी ने मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। साथ ही पीएमआईसी ने तस्वीरें भी जारी की है। दूसरी ओर मेट्रो ट्रेन भी पटना की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जल्द ही पटना पहुंचने वाला है। तस्वीरें साझा कर पीएमआरसी ने एक भावुक संदेश भी शेयर किया है। पीएमआरसी ने लिखा है कि काम जोरों पर है जल्द ही परिचालन शुरु होगा। साथ ही पीएमआरसी ने बताया है कि मेट्रो का काम कहां तक पहुंचा है।
इंतजार का सन्नाटा टूट रहा है
PMRC ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा कर लिखा कि, "गति कभी नहीं रुकती”-इस्पात से लेकर आत्मा तक, आपकी मेट्रो हर मोड़ पर पूरे दिल से बनाई जा रही है! पटना मेट्रो डिपो सक्रियता से भरा है, प्रगति आप सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, और जल्द ही... सवारी कर सकते हैं! इंतज़ार का सन्नाटा टूट रहा है... और पटना उभर रहा है। जमीनी स्तर से, हम एक मेट्रो से कहीं ज़्यादा बना रहे हैं — हम एक ऐसा भविष्य गढ़ रहे हैं जो गतिमान है। डिपो में, ओएचई बीकेटी समायोजन कार्य लाइन की रीढ़ को मज़बूत कर रहा है। आइसोलेटर लगाने का काम ज़ोरों पर है — जो सिस्टम को मज़बूती और सुरक्षा प्रदान कर रहा है। टर्नआउट ज़ोन में रेल शिफ्टिंग आपके सपनों के रास्ते को आकार दे रही है। यह बदलाव की आवाज़ है। यह पटना के जागरण की लय है। क्योंकि जब कोई शहर चलना शुरू करता है, तो उसकी नियति भी चलने लगती है"।
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में मेट्रो रेल के संचालन को लेकर बड़ी पहल की गई है। मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत दिल्ली मेट्रो से तीन बोगी वाले ट्रेन सेट तीन वर्षों के लिए किराए पर लिए जाएंगे। संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी दिल्ली मेट्रो को ही सौंपी जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 179 करोड़ रुपए दिल्ली मेट्रो को संचालन व रखरखाव के एवज में दिए जाएंगे, जबकि तीन ट्रेन सेट किराए पर लेने में 21.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अगस्त में पटना मेट्रो का पहला फेज होगा शुरू
पटना मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेज मलाही पकड़ी (कंकड़बाग) से आईएसबीटी तक अगस्त में शुरू करने की योजना है। करीब 6.5 किलोमीटर लंबा यह प्रायोरिटी कॉरिडोर राजधानी में मेट्रो सेवा की शुरुआत करेगा। मेट्रो परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी के बीच स्टेशन पर फिनिशिंग वर्क तेजी से चल रहा है। इसमें वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, शौचालय सहित अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही बिजली आपूर्ति की तैयारी भी अंतिम चरण में है।
खेमनीचक स्टेशन को बाइपास कर चलेगी मेट्रो
फिलहाल खेमनीचक स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में मेट्रो को इस स्टेशन को बाइपास करते हुए डाउन लेन पर चलाने की योजना बनाई गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि ट्रेन सेट पुणे मेट्रो के लिए पहले से निर्मित हैं और ऑन बोर्ड सिग्नलिंग सिस्टम से लैस हैं। इन्हें खरीदने के बजाय किराए पर लेना वित्तीय दृष्टिकोण से अधिक उचित है। इससे भविष्य में सिग्नलिंग के अनुकूलन में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि तीन साल की अवधि के लिए ट्रेन सेट किराए पर लेने में 13.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें संपूर्ण मेंटेनेंस शामिल है। इसके अलावा परिवहन, बीमा, आरडीएसओ अनुमोदन आदि मद में 7.90 करोड़ रुपए का व्यय होगा।
पटना मेट्रो को सस्ती बिजली पर 22 जुलाई को सुनवाई
पटना मेट्रो को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर 22 जुलाई को बिहार विद्युत विनियामक आयोग में सुनवाई होगी। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी व अन्य सदस्यों ने पटना मेट्रो व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की दलीलें सुनीं। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि यह सेवा जनहित में है, इसलिए इसे रेलवे और उद्योगों की तरह सस्ती बिजली मिलनी चाहिए। अगर रियायती दर पर बिजली नहीं मिली तो किराए में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी, जिससे यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा। इस पर आयोग ने 22 जुलाई को फिर से दोनों पक्षों को सुनकर फैसला सुरक्षित रखने की बात कही है।