Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतज़ार बढ़ा, 15 अगस्त की बजाय अब 23 को शुरू होने के आसार, तकनीकी तैयारियों में फंसी रफ्तार
Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ अब 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 23 अगस्त को होने की संभावना जताई जा रही है।...

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ अब 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 23 अगस्त को होने की संभावना जताई जा रही है। पहले यह ऐलान हुआ था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा की सौगात देंगे, लेकिन अब सरकारी हलकों से आ रही खबरों ने तस्वीर बदल दी है।
सूत्रों के मुताबिक, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े मंत्री और अधिकारी खुद अब 15 अगस्त की तारीख को लेकर असमंजस में हैं। वजह है—तकनीकी और परिचालन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तैयारियां जो अभी अंतिम चरण में हैं। इसी के चलते उद्घाटन की तारीख आगे खिसकाई जा रही है और 23 अगस्त को एक नई संभावित तिथि के रूप में देखा जा रहा है।
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती प्रायोरिटी कॉरिडोर के संचालन की दिशा में तैयारी ज़ोरों पर है। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 32 किलोमीटर है, लेकिन पहले चरण में न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
महाराष्ट्र के पुणे से आया हुआ पहला मेट्रो रैक 20 जुलाई को पटना पहुंच चुका है और इस पर ट्रायल रन भी जारी है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रायल प्रभावित हो रहा है, फिर भी तकनीकी टीमें सुबह-शाम मेट्रो को बैटरी से चलने वाले छोटे इंजन की मदद से दौड़ा रही हैं। जल्द ही इसे विद्युत लाइन से जोड़कर असली ट्रायल रन शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि उद्घाटन के साथ कोई तकनीकी या परिचालन संकट सामने न आए।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पटना मेट्रो के उद्घाटन में देरी से सत्तारूढ़ सरकार की छवि पर असर पड़ सकता है, खासकर तब, जब यह प्रोजेक्ट लंबे समय से जनता की उम्मीदों का केंद्र रहा है।अब निगाहें 23 अगस्त पर टिक गई हैं क्या इस बार पटना की जनता को आधुनिक परिवहन का तोहफा मिलेगा या एक और तारीख टल जाएगी? सरकार के लिए यह समय सिर्फ मेट्रो नहीं, भरोसे की परीक्षा भी है।