बिहारी लुक में दिखेगी पटना मेट्रो, पहली तस्वीर आई सामने, जल्द कर सकेंगे यात्रा

Patna - पटना मेट्रो के शुरू होने का इंतजार भले ही बढ़ गया है, लेकिन मेट्रो ट्रेन की तस्वीरें जरुर सामने आ गई है। ट्रेन के ट्रायल से पहले उसे बिहारी लुक में बदला जा रहा है। ताकि ट्रेन से बिहार की पहचान को दिखाया जा सके।
इससे पहले मेट्रो ट्रेन की जो तस्वीर सामने आई थी। उसमें ट्रेन की बॉडी नीले रंग की थी। लेकिन अब ट्रेन को पीले और लाल रंग से रंग दिया गया है। साथ ही ट्रेन पर बिहार के प्रमुख स्थलों को उकेरा गया है। ट्रेन पर पटना का महावीर मंदिर नजर आता है तो साथ ही गोलघर, नालंदा विवि का खंडहर भी दिखता है।
इसके साथ ही महात्मा बुद्ध और बोधिवृक्ष की तस्वीर भी ट्रेन पर बनाई गई है। साथ ही बुद्ध स्मृति पार्क की तस्वीर भी नजर आती है।
जल्द होगी शुरू
बात अगर मेट्रो ट्रेन के शुरू होने की करें तो यह 15 अगस्त से आरंभ होना था। लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हो पाया। जिसके बाद अब मेट्रो ट्रेन को 2 अक्टूबर तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डीएमआरसी ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
रिपोर्ट - अभिजीत सिंह