पटना: डॉक्टर के घर में पसरा मातम, 11वीं के छात्र का सात दिन बाद भी सुराग नहीं, अनहोनी का डर,अपहरण की आहट!

पटना पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने अब किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए मसौढ़ी थाने का घेराव किया और जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की।

पटना: डॉक्टर के घर में पसरा मातम, 11वीं के छात्र का सात दिन
पटना: डॉक्टर के घर में पसरा मातम, 11वीं के छात्र का सात दिन बाद भी सुराग नहीं, अनहोनी का डर- फोटो : NEWS 4 NATION

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से कक्षा 11 के छात्र किशु उर्फ रोहित के लापता हुए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। किशु अपने नाना, डॉक्टर सतीश कुमार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। सात दिन बाद भी बच्चे का पता न चलने से परिजनों का धैर्य जवाब दे गया है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने अब किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए मसौढ़ी थाने का घेराव किया और जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की।

कॉपी खरीदने निकला थाफिर नहीं लौटा

घटना 29 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे की है। किशु अपने ननिहाल में नानी से 150 रुपये लेकर यह कहकर निकला था कि वह कॉपी खरीदने जा रहा है। परिजनों के अनुसार, वह न तो अपनी कोचिंग पहुँचा और न ही वापस घर लौटा। उसी दिन शाम को परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। किशु, चिंटू शर्मा का पुत्र है और मसौढ़ी में रहकर अपना भविष्य संवारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है।

अपहरण की आशंका और पुलिस पर लापरवाही का आरोप

छात्र के नाना डॉक्टर सतीश कुमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के सात दिन बाद भी प्रशासन के हाथ खाली हैं। परिजनों का मानना है कि यह सामान्य गुमशुदगी नहीं बल्कि अपहरण का मामला है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में उतनी तत्परता नहीं दिखा रही है जितनी दिखाई जानी चाहिए। स्थानीय लोगों और आक्रोशित परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

पुलिस की जांच और बरामदगी का दावा

दूसरी ओर, मसौढ़ी थाना प्रभारी विवेक भारती का कहना है कि पुलिस छात्र को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस इस मामले की जांच गुमशुदगी और अपहरण, दोनों ही कोणों (एंगल्स) से कर रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध ठिकानों पर पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने स्वीकार किया है कि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि छात्र को जल्द ही सकुशल ढूंढ लिया जाएगा।