Patna Passport Office : बिहार में अब पासपोर्ट के लिए नहीं होगी भागदौड़! पटना में जल्द बनेगा नया हाई-टेक पासपोर्ट सेंटर

बिहार में Patna Passport Office: पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब और आसान होने जा रही है। पटना में आधुनिक पासपोर्ट ऑफिस बनने जा रहा है, जिसके लिए सरकार ने जमीन मुहैया करा दी है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

Patna Passport Office : बिहार में अब पासपोर्ट के लिए नहीं हो

बिहार में पासपोर्ट बनवाने की मांग तेजी से बढ़ रही है। राज्य में हर साल औसतन 3.5 से 4 लाख पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से 39 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिए हैं।

पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी के अनुसार, अब केवल वाल्मिकीनगर (बगहा) लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलना बाकी है। इसके अलावा, पटना के गर्दनीबाग में डेढ़ एकड़ भूमि पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय के लिए आवंटित की गई है, जिसका निर्माण जल्द शुरू होगा।

मोबाइल वैन कैंप से जल्द निपटेंगे आवेदन

पटना और दरभंगा में पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) हैं, जबकि अन्य जिलों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोले गए हैं। जिन जिलों में पासपोर्ट आवेदन अधिक आते हैं, वहां आवेदनों के निपटारे के लिए मोबाइल वैन कैंप भी लगाए जाते हैं। हाल ही में सीवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पटना एम्स और बोधगया स्थित IIM में ऐसे कैंप लगाए गए, जिसमें तीन दिन के भीतर 160 से अधिक आवेदनों का निपटारा किया गया।

2020 से दोगुनी हुई पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या

बिहार में 2020 में 1.71 लाख पासपोर्ट बनाए गए थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 3.86 लाख हो गई। कोविड-19 के कारण 2019-20 में संख्या में कमी आई थी, लेकिन हाल के वर्षों में यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

सभी जिलों में आसान हुई पासपोर्ट सेवा

अब बिहार के सभी जिलों के लोग अपने जिला मुख्यालय या नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। सरकार का उद्देश्य लोगों को पासपोर्ट सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें दूर जाने की जरूरत न पड़े। जरूरत के अनुसार, चुनिंदा जिलों में मोबाइल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे लंबित आवेदनों को जल्द निपटाया जा सके।

Editor's Picks