Bihar school new timing: बिहार में कड़कड़ाती सर्दी के बीच आज से स्कूलों की टाइमिंग बदली, शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारिणी

Bihar school new timing:कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए नई टाइमिंग जारी की गई है...

Bihar school new timing
बिहार में कड़कड़ाती सर्दी के बीच आज से स्कूलों की टाइमिंग बदली- फोटो : social Media

Bihar School News:  बिहार इन दिनों कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में है। शीतल हवाओं और कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए नई टाइमिंग जारी कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ़ कहा गया है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अब किसी भी स्कूल में पहली कक्षा सुबह 8 बजे से पहले नहीं लगेगी। यह निर्णय गिरते तापमान, तेज़ पछुआ हवा और लगातार बनी शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और संचालकों को निर्देश भेज दिए गए हैं, जिससे समय परिवर्तन का कड़ाई से अनुपालन हो सके।बिहार राज्य इन दिनों कड़ाके की सर्दी की प्रचंड पकड़ में है। शीतल हवाएँ पूरे राज्य को अपनी गिरफ़्त में लेकर चल रही हैं, जिससे आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। सुबह-सुबह चलने वाली ठंडी पछुआ हवा और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर रहा है। बाज़ारों से लेकर गलियों तक हर कोई सर्द मौसम की इस तीखी चुभन से बचने की कोशिश में लगा है।

इसी कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी पटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी  की ओर से सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इसमें साफ़ कहा गया है कि गिरते पारे और बढ़ती शीतलहर के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब पटना के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पहली कक्षा सुबह 8 बजे से पहले नहीं लगेगी। यह आदेश मंगलवार से ही लागू कराने हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और संचालकों को भेज दिया गया है, ताकि समय-सारणी में बदलाव का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

राज्य में इस समय 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ बह रही हैं, जिससे विशेषकर सुबह और शाम में ठंड की तीव्रता और बढ़ जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। हालांकि तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। पटना में अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है। रविवार की सुबह भी कोहरा छाया रहने का अनुमान है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

बढ़ती ठंड और तेज़ हवा के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन की अपील है कि अनावश्यक रूप से सुबह-सुबह घरों से निकलने से बचें और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियाँ बरतें। यह सर्दी भले अस्थायी हो, लेकिन इसकी तीव्रता ने पूरे बिहार में चिंता बढ़ा दी है।