PATNA : आज पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित “सेंचुरी रन फॉर गुड हेल्थ” कार्यक्रम का शुभारंभ पी-एम-सी-एच- के प्रधानाचार्य डॉ- विद्यापति चौधरी ने किया। इस दौड़ में हजारों डॉक्टरों और पी-एम-सी-एच- के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन में कई प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ- विजय प्रकाश, डॉ- अरविंद, डॉ- सुमन, डॉ- अमुल्य कुमार सिंह और डॉ- रई शामिल रहे। सभी ने इस पहल को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
गोल इंस्टीटड्ढूट के संस्थापक और प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पी-एम-सी-एच- के सफल 100 वर्षों के सफर पर वहां मौजूद गोल इंस्टीटड्ढूट के सभी पूर्व छात्रों के साथ इस दौड़ में सम्मिलित सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम ने स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया और पी-एम-सी-एच- के गौरवशाली इतिहास को एक नई ऊंचाई दी।