LATEST NEWS

Nishant Kumar Politics Entry:सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री पर लग गई मुहर,JDU दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर,समझिए इसके मायने

Nishant Kumar Politics Entry:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर दी है...

Nishant Kumar
नीतीश के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री पर लग गई मुहर- फोटो : Reporter

Nishant Kumar Politics Entry: जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगा है , जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत की तस्वीरें लगी हैं। इस पोस्टर ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया कि क्या निशांत राजनीति में सक्रिय हो गए  हैं। हालांकि, JDU की ओर से या खुद निशांत की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने क्या अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर दी है? वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में यह प्रश्न महत्वपूर्ण बन गया है, क्योंकि पटना में जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के गेट पर एक बड़ी होर्डिंग इस ओर संकेत कर रही है। इस पर लिखा है, "बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद।" हालांकि, नीतीश कुमार या निशांत कुमार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन होली के अवसर पर निशांत कुमार की सक्रिय भागीदारी और उसके बाद लगाए गए बड़े पोस्टर बहुत कुछ दर्शाते हैं। 

इससे पहले भी पटना में निशांत के कई पोस्टर देखे जा चुके हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। नीतीश कुमार ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जदयू के नेताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया।

JDU कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा था: “देश मांगे विपक्षी एकता”। इसमें नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का चेहरा बताया गया और उनके साथ उनके बेटे निशांत की तस्वीर भी दिखाई गई। यह पहली बार है जब किसी सार्वजनिक स्थान पर निशांत की तस्वीर को राजनीतिक संदर्भ में दिखाया गया है।

रिपोर्ट- गगन



Editor's Picks