Patna Kisan socide case: पटना किसान आत्महत्या मामला! माइक्रोफाइनेंस कर्ज़ के दबाव में सियाराम साव ने दी जान, विधायक संदीप सौरभ ने नीतीश-मोदी को लेकर कह दी ये बात
Patna Kisan socide case: पटना के पालीगंज में माइक्रोफाइनेंस कर्ज़ और वसूली के दबाव से परेशान किसान सियाराम साव ने आत्महत्या कर ली। विधायक संदीप सौरभ ने सरकार से कड़ी कार्रवाई और मुआवज़े की मांग की।

Patna Kisan socide case: पटना ज़िला के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाज़ार प्रखंड के काब गांव में माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनी के कर्ज़ और वसूली के आतंक से परेशान होकर 45 वर्षीय सियाराम साव (पिता – रामाधार साव) ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ पालीगंज के विधायक कॉ. संदीप सौरभ ने काब गाँव जाकर मृतक के पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें गहरी हार्दिक संवेदना व्यक्त किया और इस घटना की विस्तृत जानकारी लिया।
इस दौरान संदीप सौरभ ने कहा कि यह केवल एक आत्महत्या की साधारण घटना नहीं है बल्कि यह माइक्रोफ़ाइनेंस माफ़िया और उन्हें खुली छूट देने वाली नीतीश–मोदी सरकार की नाकामी का भयावह नतीजा है। जोकि गरीबों को कर्ज़ के मकड़जाल में फंसाकर,वसूली के नाम पर उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है, और यह सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। यह अमानवीयता और गरीब विरोधी नीति का जीता-जागता प्रमाण है।
सरकार से की मांग
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषी माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों और वसूली एजेंटों पर तुरंत आपराधिक मामला दर्ज कर कड़ी करवाई करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तारी किया जाए। वहीं गरीबों द्वारा लिए गए 1 लाख रुपये से नीचे के सभी माइक्रोफ़ाइनेंस लोन को तुरंत माफ किया जाए। साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए।
संदीप सौरभ ने दी चेतावनी
संदीप सौरभ ने चेतावनी देते कहा कि यदि सरकार ने इस दिशा में तुरंत और ठोस कदम नहीं उठाए तो जनता के साथ मिलकर सड़क से सदन तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर बड़े पैमाने पर भाकपा माले कार्यकता और स्थानीय ग्रामीणों मौजूद रहे।
Reported by Amlesh kumar Patna