Bihar News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान चांदी और लाखों रुपए बरामद, 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चांदी और लाखों रुपए के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है।

चांदी नकदी बरामद
2 संदिग्ध गिरफ्तार- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में इन दिनों वाहनों की चेकिंग हो रही है। वाहन चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध बरामदगी भी हो रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक स्कॉर्पियों वाहन से 2.885 किलोग्राम चांदी और 4 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने चांदी और नकदी के साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। 

चांदी और नकदी के साथ 2 गिरफ्तार 

दरअसल, पूरा मामला पटना के दीघा टॉप जेपी सेतु पर तैनात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी बरामदगी की है। जांच के क्रम में एक स्कॉर्पियो वाहन से 2.885 किलोग्राम चांदी और 4 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बरामद चांदी, नकदी और स्कॉर्पियो वाहन के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी को दीघा थाना को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बरामद सामग्री के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट