Bihar Police Encounter : पटना पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, गोपाल खेमका के शूटर को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस, एक की मौत

Bihar Police Encounter : राजधानी पटना से सुबह सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार गोपाल खेमका के शूटर के साथ पटना पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है...

Bihar Police Encounter
Bihar Police Encounter- फोटो : reporter

Bihar Police Encounter :  राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक अपराधी के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार पटना पुलिस की टीम गोपाल खेमका के शूटर को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी। वहीं छापेमारी के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आपराधी ढेर हो गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

शूटर गिरफ्तार 

दरअसल, बीते दिन बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच कर रही पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गोपाल खेमका के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पटना सिटी का रहने वाला है और उसका नाम उमेश है। बताया जा रहा है कि उमेश ने ही गोपाल खेमका पर गोलीबारी की थी। इससे गोपाल की मौत हो गई। शुक्रवार की दरमियानी रात  को कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

शूटर को दी गई थी सुपारी 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। गोपाल खेमका की हत्या के लिए एक शूटर को सुपारी दी गई थी। शूटर पहले से घात लगाए गोपाल खेमका के घर के पास मौजूद था और जैसे ही वह घर के पास पहुंचे, वैसे ही उन पर गोलीबारी कर शूटर फरार हो गया था। 

हथियार तस्कर मुठभेड़ में ढेर 

दरअसल, STF ने हत्या से जुड़े एक आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उमेश यादव ने इसी विकास उर्फ राजा से हथियार खरीदा था जिससे गोपाल खेमका की हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि पटना के मालसलामी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में फिलहाल कार्रवाई जारी है।