Bihar News: पटना पुलिस और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, वर्षों से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार, इन मामलों का है आरोपी

Bihar News: चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस भी एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने वर्षों से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे...

नक्सली गिरफ्तार
वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News:  पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के खिड़ी मोड थाना क्षेत्र के कोड़िहरा गांव में 2019 में हुई कई नक्सली घटनाओं के मुख्य आरोपी सतेंद्र रविदास को पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सूत्रों के अनुसार, सतेंद्र रविदास औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने क्षेत्र का निवासी है और उस पर आधा दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। 

सरकारी संपत्ति को पहुंचाता था नुकसान 

इन घटनाओं में हत्या, रंगदारी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और लेवी वसूली शामिल है। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सतेंद्र रविदास पर कई थानों में मामला दर्ज है और पुलिस उसकी कई वर्षों से तलाश कर रही थी। 2019 में खड़ी मोड थाना क्षेत्र के कोड़िहरा गांव में उसने सड़क निर्माण के दौरान एक कंपनी की मशीन को नुकसान पहुंचाते हुए लेवी की मांग की थी। 

लेवी की मांग करने का आरोपी  

इसके अलावा, उसने बिजली के खंभे पर पर्ची चिपका कर भी लेवी की मांग की थी। सतेंद्र रविदास के खिलाफ 1/2019 और 15 जनवरी 2019 को दो मामले खिड़ी मोड थाने में दर्ज हुए थे। इसके अलावा, जुलाई 2019 में भी अन्य नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज किए गए थे।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

पुलिस की सतर्कता और STF के साथ की गई कार्रवाई के बाद आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य नक्सली नेटवर्क और योजनाओं का खुलासा किया जा सके। गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच बिहार पुलिस भी एक्शन मोड में हैं। 

पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट